इन्दौरमध्यप्रदेश
लंदन में डिप्टी मेयर बने इंदौर के राजेश अग्रवाल

इंदौर। शहर के राजेश अग्रवाल को लंदन के नवनिर्वाचित मेयर सादिक खान ने लगातार दूसरी बार डिप्टी मेयर (बिजनेस) नियुत किया है। अग्रवाल का कार्यकाल 2024 तक रहेगा। इससे पहले वे जुलाई 2016 में डिप्टी मेयर बने थे। इंदौर के सेंट पॉल स्कूल से शिक्षा हासिल करने वाले अग्रवाल वहां दो कंपनियां संचालित करते हैं। उनका पांच साल का कार्यकाल ब्रेजिट और कोविड जैसी चुनौतियों के बीच भी उपलधियों से भरा रहा। इस नियुति पर अग्रवाल ने कहादूसरी बार ये अवसर मिलना बड़ी बात है। लंदन ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं इस कार्यकाल में भी अपनी 100 फीसदी क्षमता से लंदन के लोगों के लिए काम करूंगा।