---Advertisement---

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर करें ये 10 उपाय, खुल जाएंगे भाई के लिए तरक्की के रास्ते

इमरत कुमार
By
On:

Raksha Bandhan 2024 : राखी का त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल राखी का त्योहार 19 अगस्त, सोमवार को है। जहां एक ओर बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं दूसरी ओर इस दिन कुछ सरल और अचूक उपाय करके बहनें अपने भाई के जीवन में तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं।

रक्षाबंधन 2024 के उपाय

राखी के दिन बहनें रात में चंद्रमा की पूजा करे और 11 बार अपने भाई ( Raksha Bandhan 2024 ) का नाम लेकर उसे अर्घ्य दे और उसकी तरक्की के लिए प्रार्थना करे

राखी सोमवार को है. ऐसी स्थिति में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और एक कपड़े पर पीले चंदन से भाई का नाम लिखें और उसे शिवलिंग के सामने रख दें।

राखी के दिन सबसे पहले हनुमान जी को राखी बांधें और फिर वही राखी अपने भाई को बांधें। इससे भाई की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

राखी के दिन फिटकरी को अपने भाई ( Raksha Bandhan 2024) के सिर पर से 7 बार उतारकर किसी चौराहे पर फेंक दें। इससे भाई की बुरी नजर दूर हो जाएगी।

राखी के दिन भाई-बहन मिलकर भगवान गणेश की पूजा करेंगे तो सफलता की बाधाएं दूर होंगी। साथ ही मांगलिक कार्य बिना किसी विघ्न के संपन्न होंगे।

राखी के दिन अपने भाई को मिठाई खिलाने से पहले उस मिठाई का एक टुकड़ा काले कुत्ते को खिला दें। इससे राहु मजबूत होगा.

राखी के दिन राखी को गंगा जल से पवित्र करके सबसे पहले अपने इष्ट देवता के चरणों में रखें और फिर उस राखी को अपने भाई को पहना दें।

लाल कपड़े में 5 सुपारी रखें और उन्हें अपने भाई का प्रतीक मानें और अक्षत-रोली लगाकर पांच सुपारी घर की तिजोरी में रखें।

राखी के दिन भाई-बहनों को मिट्टी के गणेश जी को दूध से स्नान कराना चाहिए और फिर उस दूधिया मिट्टी को पीपल के पेड़ में डाल देना चाहिए।

राखी के दिन भाई-बहन को साथ मिलकर गंगा स्नान करना चाहिए और तरक्की के लिए हवन-यज्ञ और पूजा करनी चाहिए। इससे उन्नति के रास्ते खुलेंगे।

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर करें ये 10 उपाय, खुल जाएंगे भाई के लिए तरक्की के रास्ते
Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर करें ये 10 उपाय, खुल जाएंगे भाई के लिए तरक्की के रास्ते
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment