---Advertisement---

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

शुलेखा साहू
By
On:

Rangoli Designs Rangoli : बांसुरी और कृष्ण की लीला को प्रेम का प्रतीक माना जाता है ऐसे में कृष्ण के बांसुरी को मिठास का रूप माना जाता है।

आपको बता दे की कुछ दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार है और अगर आप जन्माष्टमी के अवसर पर अपने घर को खूबसूरत सजाना चाहती हैं तो आज हम आपको कृष्ण जी की सबसे पसंदीदा वाली रंगोली डिजाइन को बताने जा रहे हैं जिसको आप बनाकर अपने घर को खूबसूरत डिजाइन से सजा सकती हैं।

Rangoli Designs Dangoli : जन्माष्टमी पर बनाएं प्रभु कृष्ण की रंगोली, बढ़ जाएगी आपके घर की रौनक
photo by google

Rangoli Designs Rangoli : जन्माष्टमी वाली फेवरेट रंगोली

आपको बता दे की जन्माष्टमी वालीमें सबसे ज्यादा बनाने वाली रंगोली में से एक है और महज यह रंगोली 15 मिनट में आप बना सकती हैं हालांकि इसको बनाने के लिए स्केल की मदद आप ले सकते हैं। जिसको बनाकर आप अपने घर को एवं डाइनिंग हॉल को बेहद खूबसूरत दिखा सकती हैं। इसमें गोलाकार में एक मोर पंख और बांसुरी को बजाकर आप अपने घर में ही रंगोली बनाकर प्रभु कृष्ण को अपने घर बुला सकते हैं।

बासूरी रंगोली

बांसुरी डिजाइन वाली रंगोली को बनाने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा और इसमें आप सिंपल डिजाइन में रंगोली बना सकते हैं इसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा । आप एक सीधी लाइन खींच कर उसके ऊपर एक कोने से दो मोर पंख बना दीजिए इसके बाद आपकी बांसुरी वाली रंगोली बनाकर तैयार हो जाएगी।

जन्माष्टमी पर रंगोली

यूं तो अपने घर को हर कोई सजाना चाहता है लेकिन अगर आप रंगोली में फूलों का उपयोग करते हैं तो इसके कारण आपके रंगोली में चार चांद लगा सकते हैं । हालांकि रंग फूलों के अलावा चावल का भी उपयोग करके आप रंगोली बना सकती हैं इसके लिए आपको रंगोली एवं गेंदे के फूल का उपयोग करना पड़ेगा। तो वहीं जन्माष्टमी अवसर पर मटका रंगोली भी लोग अपने घरों में बनते है माना जाता है कि कृष्ण जी को माखन सबसे ज्यादा प्री है इसलिए हर कोई कृष्ण जी के माखन की भी रंगोली अपने घर में बनाकर सजाता है।

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली
Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment