Rani chatterjee blouse design : अगर आप किसी पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती है तो भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी के ये ब्लाउज़ डिज़ाइन देख सकते है

Rani chatterjee blouse design : भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रानी चटर्जी न सिर्फ एक्टिंग में अच्छी हैं बल्कि उन्हें फैशन की भी काफी अच्छी समझ है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (active ) रहती हैं और रोजाना अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। उन्हें अक्सर साड़ी पहने देखा जाता है।
साड़ी के साथ-साथ उनके ब्लाउज़ का डिज़ाइन ( Design ) भी बहुत खूबसूरत है। अगर आप भी कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं तो रानी चटर्जी से प्रेरणा ले सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन पर।
Rani chatterjee blouse design : सेक्विन ब्लाउज
सेक्विन इन दिनों फैशन में हैं। ऐसे में साड़ी के अलावा सीक्विन ब्लाउज़ भी बेहद खूबसूरत (Beautiful ) लगता है। रानी चटर्जी का यह ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत है।
उन्होंने फुल पट्टी वर्क वाला हाफ स्लीव का ब्लाउज पहना है। इससे यह ब्लाउज और भी खूबसूरत लगता है। लेकिन अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं तो स्लीवलेस सीक्विन (sleeveless sequin ) ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। इसके अलावा गले में लेस भी लगा सकती हैं। यह आपके ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना देगा। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी पहन सकती हैं।
Rani chatterjee blouse design : डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन
स्वीटहार्ट ब्लाउज़ के डिज़ाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। रानी चटर्जी ने भी पीले और सफेद साड़ी के साथ स्वीटहार्ट ब्लाउज पहना है। लेकिन उन्होंने थोड़ा ट्विस्ट दिया। उन्होंने डीप स्वीटहार्ट (sweet heart ) ब्लाउज पहना हुआ है।
जिस पर जालीदार पट्टी लगाई जाती है। लेकिन ये थोड़ा अलग भी है. वे पट्टियों को चौड़ा रखते हैं। पार्टी लुक के लिए इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन (Design ) परफेक्ट है।
Rani chatterjee blouse design : वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
रानी चटर्जी के ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन अगर आप सिंपल और साथ ही आकर्षक (Attractive ) ब्लाउज़ डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो आप रानी चटर्जी से प्रेरणा ले सकती हैं। उन्होंने लहंगे के साथ डीप वी-नेक विद हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है।
अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं और डिफरेंट लुक (different look ) चाहती हैं तो वी नेक ब्लाउज पहनें। कुछ अलग करने के लिए आप बैक वी-नेक डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
Rani chatterjee blouse design : डीप यू-नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
अक्सर महिलाएं ब्लाउज के फ्रंट डिजाइन पर काफी ध्यान देती हैं। लेकिन बैक डिजाइन भी चलन में हैं। रानी चटर्जी का यह डीप यू-नेक ब्लाउज ( Blouse ) किसी भी साड़ी के साथ जंचेगा। आप चाहें तो ब्लाउज पर पेंडेंट भी लगवा सकती हैं। इससे ब्लाउज और भी खूबसूरत लगेगा।
Rani chatterjee blouse design : ब्रा स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन
Rani chatterjee blouse design : अगर आप साड़ी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो रानी चटर्जी के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। इस ब्रा स्टाइल ब्लाउज को पहनकर आप किसी भी पार्टी में धमाल मचा सकती हैं। इस ब्लाउज को डिफरेंट (Different ) लुक देने के लिए उन्होंने फ्रिल्स ऐड किए थे।
