
जावरा-रतलाम फोरलेन पर ग्राम हसनपालिया स्थित मालवा फिलींग स्टेशन पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोहन पिता सोहनलाल पांचाल निवासी कालिका माता रोड सैलाना के साथ लूट की गई। बदमाश मारपीट कर युवक की बाइक सहित 86 हजार 690 रुपये एवं मोबाईल लूट कर ले गए।
जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार रविवार को ही बिलपांक थाने पर गणेश पिता पुनीराम सैनी निवासी भगतगढ़ थाना सुरवाल जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ग्राम सरवड़ स्थित फोरलेन पर भारत पेट्रोल पम्प पर उसकी बोलेरो पिकअप वाहन में रखे 1 लाख 23 हजार रुपये दो अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।