मध्यप्रदेश व राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट – HINDI NEWS

पूर्वी राजस्थान में रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देश के पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे पश्चिम की ओर झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने के आसार हैं। इससे इन राज्यों में वीकेंड में भारी बारिश होगी। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और अगले तीन दिनों में यहां भारी बारिश होगी। दक्षिणी दिल्ली के आईआईटी फ्लाईओवर के पास वाली रोड में शनिवार दोपहर कुएं जैसा गड्ढा हो गया। यहां अचानक सड़क जमीन में धंस गई। इससे वहां ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि गड्ढा 10 से 15 फीट चौड़ा है।
मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने से अच्छी बारिश हो रही है। एक लो प्रेशर एरिया साउथ बिहार से साउथ यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यप्रदेश के चंबल, रीवा और सागर संभाग पर पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अभी 2 अगस्त तक इन संभागों में इसी तरह बारिश होगी। फिलहाल जुलाई तक का बारिश का कोटा फुल हो चुका है। हालांकि इंदौर समेत प्रदेश के सात जिले चिंता का विषय बने हुए हैं। यहां 22 से लेकर 31% तक कम बारिश हुई है। हालांकि अगस्त-सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। शेष प्रदेश में सामान्य और उससे ज्यादा बारिश हो चुकी है। इधर, भोपाल में रिमझिम का दौर जारी रहेगा। हालांकि अभी तेज बारिश की संभावना कम है। भोपाल समेत प्रदेश में सूरज दिखने की संभावना 5 अगस्त के बाद ही है।