Red Saree Looks : करवा चौथ के खास मौके पर पहने ये रेड साड़ी,दिखेंगी बेहद खास

Red Saree Looks : शादी का सीजन फिर से शुरू हो गया है और हमारी महिलाओं की शॉपिंग (shopping) अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. खासकर जब कपड़ों की बात आती है तो हम बहुत नकचढ़े हो जाते हैं। वैसे तो शादी-विवाह के कार्यक्रमों में साड़ी, सलवार सूट, लहंगा जैसी ड्रेसेज का चलन रहा है,

Red Saree Looks : लेकिन इनमें भी काफी वैरायटी होती है और जब हम बाजार जाते हैं तो हमारे लिए इनमें से किसी एक ड्रेस को चुनना काफी मुश्किल होता है। हम मजबूत बनते हैं.
इसलिए ट्रेंड के साथ चलना एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। एथनिक फैशन ट्रेंड (fashion trend) की बात करें तो सेलिब्रिटीज इन दिनों लाल साड़ियों में नजर आ रहे हैं। ऐसे में लाल साड़ी को इस वेडिंग सीजन का हॉट ट्रेंड मानना गलत नहीं होगा।
Red Saree Looks : लाल साड़ी
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका वणिक की सगाई में शामिल होने के लिए ‘बेशरम रंग’ फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने तौरानी फैशन लेबल द्वारा डिजाइन (design) की गई लाल सिन्दूरी ताशी साड़ी पहनी थी।
इस साड़ी में पारंपरिक डोरिया और गोल्डन स्टार का काम था, जो इस साड़ी को रेट्रो लुक दे रहा था। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी एक बार फिर से फैशन में लौट आई है।
अगर आप भी साड़ी में ट्रेडिशनल (traditional) और रेट्रो लुक पाना चाहती हैं तो आप भी इसे दीपिका पादुकोण की तरह भारी कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी गोल्ड ज्वेलरी या मोतियों का हार कैरी कर सकती हैं।
Red Saree Looks : चुनरी प्रिंट शिफॉन साड़ी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने इस तस्वीर में खूबसूरत चुनरी प्रिंट साड़ी (print saree) पहनी हुई है. रकुल ने बेहद सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहना हुआ है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं
तो आपको मार्केट में इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी, लेकिन किसी बड़े मौके पर पहनने के लिए आपको इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करनी होगी। अगर आप रकुल की तरह प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनने में असहज महसूस करती हैं,
आप वी-नेक, राउंड नेक और स्वीट हार्ट नेकलाइन जैसे डीप नेकलाइन (neckline) वाले ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप लाल रंग की चुनरी प्रिंटेड साड़ी चुनती हैं तो उसके साथ सोना, मोती या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी बहुत अच्छी लगेगी।
Red Saree Looks : चंदेरी सिल्क लाल साड़ी
इस तस्वीर में विद्या बालन ने अनाविला ब्रांड की चंदेरी सिल्क साड़ी (silk saree) पहनी हुई है। इस तरह की साड़ी को आप डिजाइनर ब्रोकेड ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
चंदेरी सिल्क बाज़ार में आपको सॉलिड और फैंसी दोनों तरह की साड़ियाँ मिलेंगी। अगर आप ऐसी सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें या हैवी फैशन ज्वेलरी पहनें तो आपको परफेक्ट वेडिंग सेरेमनी लुक मिलेगा।
Red Saree Looks : चंदेरी रेशम साड़ियाँ वजन में भी हल्की होती हैं और ले जाने में आसान होती हैं। चंदेरी सिल्क साड़ियां बाजार में कई वैरायटी और रंगों में उपलब्ध हैं।