Reliance Jio : Jio का बड़ा धमाका कम कीमत में लॉन्च किया दमदार फोन,जाने इसके फीचर्स

Reliance Jio : रिलायंस जियो ने बाजार में अपना नया 4जी फोन जियो फोन प्राइमा 4जी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट में फोन का अनावरण किया। यह लेटेस्ट ( Latest ) फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें से कंपनी WhatsApp और YouTube जैसे ऐप्स भी उपलब्ध करा रही है।

फोन को कंपनी की ई-रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यूजर्स इसे जियो मार्ट से आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। फोन नीले और पीले रंग में आता है और इसकी कीमत 2599 रुपये है। कंपनी ने कहा कि फोन की आधिकारिक (official ) लॉन्चिंग दिवाली पर होगी। वहीं, जियो मार्ट के मुताबिक, यह फोन फिलहाल केवल दिल्ली और मुंबई में ही डिलीवरी के लिए तैयार है।
Reliance Jio : कंपनी इस फोन में 320×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ शानदार 2.4 इंच टीएफटी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर डिजाइन के अंदर जियो का लोगो है। कंपनी यहां फ्लैश लाइट और कैमरे भी उपलब्ध करा रही है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल ( Megapixel ) का कैमरा दिया गया है। जियो के इस लेटेस्ट फोन में 512MB रैम है। यूजर्स इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Reliance Jio : राउंड एज डिजाइन वाला यह फोन ARM Cortex A53 प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी फोन एंटरटेनमेंट के लिए एफएम रेडियो फीचर भी दे रही है। ओएस की बात करें तो यह फोन KaiOS पर चलता है।
Reliance Jio : कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको सिंगल सिम स्लॉट के साथ ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। फोन की बैटरी 1800mAh की है. कंपनी इस फोन में यूट्यूब, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो न्यूज जैसे इनबिल्ट ऐप्स ऑफर ( Offer ) कर रही है। इस फोन के यूजर्स व्हाट्सएप, फेसबुक के साथ जियो सिनेमा और जियो पे की सेवाओं का भी उपयोग कर पाएंगे।