अस्पताल कर्मी 25-25 हजार में बेच रहा था रेमडेसीविर इंजेक्शन

जबलपुर कोरोना संक्रमण के इस भीषण दौर में मरीजों की जान बचाने के काम में आने वाले अति आवश्यक रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गोहलपुर पुलिस ने बीती रात चंडाल भाटा स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो 25-25 हजार रुपए में रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़े थे। दोनों आरोपी इंजेक्शन कहां से लेकर आए थे इसके संबंध में फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। गोहलपुर टीआई आरके गौतम ने बताया कि में बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कोविड-19 के मरीजों को उनके जीवन के बचाने हेतु जो रेमडिसीवर वैक्सीन इंजेक्शन लगाया जाता है, दो व्यक्ति सीडी डीलक्स बाइक में बेचने हेतु न्यू लाइफ ट्रामा हॉस्पिटल के सामने चंडाल भाटा शराब दुकान के पास खड़े हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना गोहलपुर टीआई आरके गौतम एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक पीएस धुर्वे तथा अन्य स्टाफ के द्वारा बाइक क्रमांक एमपी 20 एनयू 3142 का चालक शाहनवाज पिता हैदर खान उम्र 30 साल निवासी मौलाना वार्ड छोटी मस्जिद के पास पनागर एवं उसका सहयोगी विवेक पिता राजेश चौधरी उम्र 27 साल निवासी सीएमएस कंपाउंड थाना घमापुर क्षेत्र का मिला जिनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 2 रेमडेसीविर इंजेक्शन और 4 मोबाइल फोन मिले। पुलिस ने रेमडेसीविर इंजेक्शन एवं मोबाइल फोन जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 441 /2021 धारा 3/7 ईसी एक्ट, एवं 188 269 270 भारतीय दंड विधान 5357 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 और महामारी अधिनियम 1897 की धारा तीन के तहत दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। टीआई आरके गौतम ने बताया कि प्रकरण में जप्त शुदा रेमडेसीविर इंजेक्शन कहां से खरीदा है अथवा अस्पताल से प्राप्त किया है, इस संबंध में विवेचना की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने आवेदन करेगी।