Rent cheap outfits : इन जगहों पर मिल सकते हैं किराए पर सस्ते कपड़े, यहाँ जानिए पूरी डिटेल

Rent cheap outfits : हर शादी और इवेंट के लिए हम अप टू डेट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। वहीं अगर हैवी कपड़ों की बात करें तो इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। हम और आप इन आउटफिट्स ( outfits ) को एक या दो बार ही पहन सकते हैं। इस वजह से ये महंगे कपड़े बेकार ही रह जाते हैं।
तो आज हम आपको साउथ दिल्ली के कुछ ऐसे डीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपको ये ड्रेस रेंट पर देंगे बल्कि आपको लेटेस्ट और फेमस डिजाइनर( Designer ) ड्रेसेस भी मिल जाएंगे, जो आपको कमाल का लुक देंगी। तो आइए जानते हैं इन डीलर्स से जुड़ी पूरी जानकारी।
Rent cheap outfits : एक सेलिब्रिटी की तरह ड्रेस अप करें
यह लाजपत नगर में स्थित है और वहां का जाना-पहचाना नाम है। बता दें कि उनके दो शोरूम हैं। आप यहां 2500 रुपये से 15000 रुपये के बीच पार्टी वियर ( party wear ) ड्रेस आसानी से पा सकते हैं। इसे आप कुल 3 दिन तक अपने पास रख सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको अलग-अलग डिजाइन की ड्रेसेस मिल जाएंगी।
आपको बता दें कि ड्रेस लाइक सेलेब्रिटी 2013 से इस इंडस्ट्री (industry ) का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम ड्रेस लाइक सेलेब्रिटी है।
Rent cheap outfits : वेडिंग बेल्स
Rent cheap outfits : वेडिंग बेल्स के कुल 3 शोरूम हैं, जिनमें से एक दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में है। साथ ही इसके बाकी 2 शोरूम राजौरी गार्डन और गुरुग्राम में हैं। यहां आपको डिजाइनरों ( Designer ) और गैर-डिजाइनरों में भी काफी विविधता देखने को मिलेगी। शुरुआत में यह आपको लगभग 2500 रुपये से शुरू होकर किराए पर मिल जाएगा।
हम आपको बता दें कि ड्रेस को रेंट पर देने से पहले उसे अच्छी तरह से ड्राईक्लीन ( dry clean ) कर लेते हैं ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो और वह उसे आसानी से पहन सकें. सोशल मीडिया पर उनके करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं और वेडिंग बेल्स नाम से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है।
