REWA – एक दर्जन से ज्यादा गांवों में गिरे ओले, फसल बर्बाद

रीवा – एक सप्ताह से मौसम के बदले मिजाज से लगातार जिले के विभिन्न भागों में बारिश एवं ओलावृष्टि हो रही है। सोमवार को देवतालाब क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में गिरे बड़े आकार के ओलों ने सब्जी की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। बताया गया है कि जिस समय ओले गिर रहे थे, उस समय तेज बारिश भी हो रही थी। लगातार आधे घंटे तक हुई बारिश से जलभराव भी हुआ है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है लिहाजा सब्जी की बोई हुई फसल जरूर तबाह हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तकरीबन 50 ग्राम से ज्यादा वजन के ओले 15 मिनट तक गिरते रहे हैं। इस दौरान किसी भी तरह के जान माल के हताहत होने की खबर नहीं आई है। बहरहाल लगातार दो दिन से विभिन्न क्षेत्रों में बारिश एवं ओले गिरने की खबरें आ रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि तेज बारिश से खरीदी केन्द्रों के बाहर खुले आसमान के नीचे रखा किसानों का गेहूं एक बार फिर से बारिश की भेंट चढ़ गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से हो रहे नुकसान के बाद भी गेहूं भण्डारण एवं उसे ढंकने की व्यवस्था नहीं की गई है। यह आलम जिले के 122 खरीदी केन्द्रों का है जहां पर व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं।