रीवा के त्योंथर तहसील के सभी थानों में दिया गया धरना

रीवा /त्योंथर शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश और जिले में दो तरह के कानून लागू किये जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वय अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ल भगत और गुरमीति सिंह मंगू के आह्वान पर तथा जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी त्योंथर रमाशंकर सिंह पटेल के निर्देशन पर त्योंथर विधानसभा के थानों में भी धरना दिया गया।त्योंथर के जनेह थाने में आईटीसेल अध्यक्ष विवेक सिंह दीपू,अरविंद सिंह,प्रहलाद सिंह,शिवाकांत सिंह ने धरना दिया तो वहीं त्योंथर चौकी में बिंद्रा प्रसाद तिवारी,राजबहादुर सिंह मजनू,बलबीर सिंह के द्वारा धरना दिया गया इसी तरह सोहागी थाने में शीलध्वज सिंह पताली के अगुवाई में मुनि महेश सिंह,रामानंद सिंह के साथ धरना दिया गया।चाकघाट थाने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अशोक पांडेय,नगर परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद नामदेव,राजेश केशरवानी,गुलाब मुर्तजा,यज्ञनारायण गुप्ता,धीरज गुप्ता आदि लोगो ने धरना देकर थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से धरना दे रहे कांग्रेसजनों ने मांग की है कि पुलिस प्रसाशन द्वारा जिस तरह से दो कानून लागू किया गया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है पुलिस द्वारा आम जनमानस को लगातार प्रताड़ित कर रही है और उनके ऊपर मुकदमे लाद रही है जब कि भाजपा के नेता कोरोना काल मे कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं उनके ऊपर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।कांग्रेसजनो ने आरोप लगाए हैं पुलिस प्रशासन भाजपा के इसारे में काम कर रहा है और आम जनमानस को प्रताड़ित कर रही है जो सहन करने योग्य नही है जिसकी बजह से आज धरना के माध्यम से एक समान कानून लागू करने की मांग की गई।