यूपी एमपी की सीमा पर लगे चेकपॉइंट पर सख्त हुई रीवा पनवार थाना पुलिस

जवा तहसील में रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह का विगत दिनों तराई अंचल के यूपी एमपी की सीमाओं को जोड़ने वाली चेकपोस्टो का निरीक्षण कर प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया था कि यूपी से आने जाने वाले लोगो की सघन चेकिंग कर आवश्यक परिवहन को छोड़कर बाकी लोगो को वापस लौटाए साथ ही उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करें।वही एसपी के निर्देशों का पालन कराने रात में ही पनवार थाना प्रभारी विजय सिंह बीरपुर चौकी प्रभारी धनेश पांडेय यूपी एमपी की सीमा पर लगे चेकप्वाइंट पर सुबह से देर रात तक आने जाने वाले लोगो के ऊपर सख्ती दिखाई,ज्यादातर लोग वापस यूपी को लौट गए तो वही कई वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।इस दौरान कई बारातियों की गाड़ी दूल्हे सहित पूरे बारातियों को वापस लौटाया,तो वही कुछ वाहन चालक अपने वाहनों में बीजेपी का झंडा लगा पुलिस को नेतागिरी दिखाते नजर आए,जिन पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चलानी कार्यवाही कर दी।मौ के पर प्रधान आरक्षक शिवजीत मिश्रा,आ.अमित सिंह,आ.सोनू सिंह,आ.केपी सिंह,आ.मुनेश जाटव अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन सुबह से देर रात तक बखूबी निभा रहे.