लुटेरी दुल्हन ने परिचित के साथ मिलकर पूर्व पति की गाड़ी फूंकी

भोपाल- छोला मंदिर थाना क्षेत्र के अन्नू नगर इलाके में करीब चार माह पूर्व एक अप्रैल की रात एक महिला ने अपने परिचित के साथ मिलकर पूर्व पति की मोटरसाइकिल में आग लगा दी। शोर सुनकर पूर्व पति और आसपास के लोग जब तक मोटरसाइकिल तक पहुंचते, गाड़ी काफी हद तक जल चुकी थी। पुलिस ने महिल समेत दोनों आरोपियों के खिलाफ आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से ही दोनों फरार हैं। थाना प्रभारी अनिल मौर्य के मुताबिक अन्नू नगर छोला मंदिर निवासी मुजीबुर रहमान (28) गाडिय़ों के सीट कवर का काम करते हैं। एक अप्रैल की रात करीब एक बजे पड़ोसियों का शोर सुनकर उनकी नींद खुल गई। बाहर जाकर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल जल रही थी।
पड़ोसियों की मदद से उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में सबा खान नामक महिला और उसका परिचित आमिर खान घटना को अंजाम देते नजर आए। स्थानीय रहवासियों ने ही पुलिस को घटना से संबंधित फुटेज दिखाए। फुटेज में सबा खान और आमिर साफ-साफ गाड़ी में आग लगाते नजर आए थे। थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि आरोपी सबा खान फरियादी मुजीबुर रहमान की पूर्व पत्नी है। शादी के बाद वह घर से नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई थी। करीब छह महीने पहले ही उन्होंने सबा खान की शिकायत की थी। सबा खान पर पूर्व में भी इस तरह के प्रकरण दर्ज हैं।