मध्यप्रदेश
बसवाहा जंगल की रॉक पेंटिंग पाषाण युग की
जबलपुर। बसावाहा के जंगल में मिली रॉक पेटिंग पाषाण युग तथा मानव इतिहास पूर्व काल की है। इस बात का खुलासा ऑर्कीयालॉजी की सर्वे रिपोर्ट से हुआ है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार रॉक पेंटिग के अलावा कुशमार गांव में मिली मूर्तिया सती पाषाण युग की है।
नागरिक उपभोक्ता मार्ग दर्शक मंच के डॉ पीजी नाजपांडे बसवाहा जंगल में हीरा खदान आवंटित किये जाने के खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर की थी। ऑर्कीयालॉजी विभाग ने बसवाहा जंगल का सर्वे किया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग द्वारा याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को भेजी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार मानव इतिहास पूर्व की चीजे इस क्षेत्र के धिमरखुआ में पायी गयी है। यहां पर तीन जगहों पर प्रहिस्टोरिक रॉक पेंटिंग पाई गई है।