जॉब
Rojgar Mela: रोजगार मेले में 69 अभ्यर्थियों का चयन, 186 अभ्यर्थियों ने किया था प्रतिभाग

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर चौकाघाट में बुधवार को रोजगार मेले में 186 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेले में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड वाराणसी, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, बुसा मैनेजमेंट एंड मार्के टिंग लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित आठ कंपनियों के नियोजक उपस्थित रहे।
रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि कंपनियों ने प्रतिभागियों की योग्यता के आधार पर चयन किया। रोजगार मेला 16 अगस्त को सेवायोजन कार्यालय परिसर चौकाघाट में होगा। सेवायोजन के सहायक निदेशक प्रभा शंकर शुक्ल, एके प्रजापति मौजूद रहे।