Royal Bridal Looks : रॉयल ब्राइडल लुक पाने के लिए अपने लुक को ऐसे करे कैरी

Royal Bridal Looks : वेडिंग लुक चुनना बहुत ही मुश्किल काम है और हो भी क्यों न? आजकल बाजार (market) में कई ऐसी चीजें उपलब्ध हैं, जो हमें और आपको काफी कंफ्यूज कर देती हैं कि कौन सी हमारे लिए सही रहेगी।
खूबसूरत और स्टाइलिश (stylish) दिखने के लिए किसी भी आउटफिट (outfit) को अपनी बॉडी शेप को ध्यान में रखते हुए स्टाइल करना चाहिए ताकि आपका लुक अप-टू-डेट दिखे।
वहीं, लगभग हम सभी चाहते हैं कि हमारा ब्राइडल लुक (bridal look) स्टाइलिश के साथ-साथ रीगल भी दिखे। ऐसे में आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं,
जिन्हें फॉलो करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश (stylish) नजर आएगा। साथ ही अपने लुक्स के बारे में दिलचस्प बातें बताएंगी।
Royal Bridal Looks : इस रंग का चयन करें
लुक चुनते समय सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वह है कपड़े। बता दें कि अगर आप रॉयल दिखना चाहती हैं तो गोल्डन कलर (golden color) का चुनाव कर सकती हैं।
गोल्डन कलर आपके लुक (look) में चार चांद लगा देगा। इसके अलावा आप चाहें तो गोल्डन कलर की जगह मैरून कलर भी चुन सकती हैं।
Royal Bridal Looks : इस तरह के गहनों का चुनाव करें
वहीं दुल्हन को रॉयल लुक देने के लिए आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल (jewellery style) कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल हर कोई इसे स्टाइल कर रहा है,
जिससे यह ट्रेंड में भी है। इसके लिए आप सिंथेटिक अमेरिकन डायमंड (synthetic american diamond) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Royal Bridal Looks : लिपस्टिक भी होनी चाहिए खास
रॉयल ब्राइडल लुक के लिए न्यूड मेकअप (nude makeup) करती हैं तो लिपस्टिक के लिए भी न्यूड ही चुनें। वहीं अगर आप डार्क और बोल्ड लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो रूबी रेड या मैरून कलर का चुनाव कर सकती हैं।