Saree border : पुरानी साड़ी के बॉर्डर से इस तरीको से बनाये नई ऑउटफिट

Saree border : साड़ी पहनने का शौक हर महिला को होता है, लेकिन मेरी तरह कुछ को साड़ी पहनने का भी शौक होता है और साड़ी कलेक्ट (collect ) करने का भी। ऐसे में कई बार अलमारी में रखी साड़ी पुरानी हो जाती है या हम उसे इतनी बार पहन चुके होते हैं कि दोबारा उस साड़ी को पहनने का मन नहीं करता.
ऐसे में अगर आप अलमारी में हैंगर (hangar ) पर लटकी साड़ी को बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो आपको इसे दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए। हमने आपको साड़ियों को दोबारा इस्तेमाल करने के कई तरीके बताए हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप साड़ी के बार्डर को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
खासकर अगर आपकी साड़ी का बॉर्डर खूबसूरत है और अच्छी स्थिति में है, तो आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि साड़ी के खूबसूरत बॉर्डर के साथ आप कौन से फैशन (Fashion ) हैक्स आजमा सकती हैं।
Saree border : सलवार कमीज में लगवाएं
अगर आपके पास टेलर मेड सलवार कमीज है तो आप अलग गोटा, लेस आदि खरीदने की बजाय साड़ी के पुराने बॉर्डर का इस्तेमाल कर डिजाइनर (Design ) लुक दे सकती हैं। साथ ही आपके सलवार सूट को भी एक यूनिक डिजाइन मिलेगा और साड़ी के बॉर्डर का भी बखूबी इस्तेमाल होगा। इतना ही नहीं, आप सलवार कमीज के साथ दुपट्टे में होल भी ऐड कर सकती हैं।
Saree border : लहंगे में लगवाएं साड़ी का बॉर्डर
अगर आप कलीदार लहंगा बना रही हैं और उसकी परिधि साड़ी की परिधि के बराबर है, तो आप साड़ी से जुड़े बॉर्डर ( Border ) का उपयोग कर सकती हैं। अगर लहंगे के लिए साड़ी का बॉर्डर बहुत छोटा है तो आप इस बॉर्डर को लहंगा चोली और दुपट्टे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
हम आपको बताते हैं कि अगर आप लहंगे आदि पर सिल्क साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल ( USE ) करती हैं तो इसे खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक दिया जा सकता है।
Saree border : ब्लेज़र पर बॉर्डर लगाएं और कंधों को टक करें
आप वेस्टर्न वियर जैसे ब्लेज़र और श्रग पर साड़ी बॉर्डर भी पा सकते हैं। ऐसा करने से आपके आउटफिट को इंडो-वेस्टर्न लुक मिलेगा। इतना ही नहीं आपका पहनावा बिल्कुल अलग दिखेगा। आपको इसे किसी कुशल फैशन (Fashion ) डिजाइनर या दर्जी से करवाना चाहिए।
Saree border : कफ्तान पर साड़ी बॉर्डर
Saree border : इन दिनों काफ्तान का क्रेज हमारी महिलाओं में ज्यादा देखने को मिल रहा है। बाजार में आपको कई डिजाइनर (Designer ) काफ्तान मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसी साड़ी है जिसे आप अब नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप उसे नया लुक देने के लिए काफ्तान बनवा सकती हैं और साड़ी के हेमलाइन में एक खूबसूरत बॉर्डर जोड़ सकती हैं। .
अगर आप अपनी पुरानी साड़ी को सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं और उसके खूबसूरत बॉर्डर को बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो आपको ऊपर बताए गए टिप्स में से एक को जरूर आजमाना चाहिए। इतना ही नहीं, बार्डर को फाड़कर प्रयोग में लाना चाहिए। साड़ी के बॉर्डर को आप सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं बल्कि एक्सेसरीज ( accessories ) पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
