Saree Designs : अपने लुक को एक सेलिब्रिटी की तरह ग्लैमरस बनाने के लिए आप दिव्या खोसला की इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक खूबसूरत लगेगा.
हम सभी एक अभिनेत्री की तरह खूबसूरत दिखना पसंद करते हैं। इसीलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाली साड़ियां तलाशते हैं। साथ ही, इन्हें त्योहारों पर स्टाइल करें। अगर आप किसी साड़ी को कुछ नए डिजाइन के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो
उसके लिए आप दिव्या खोसला के इस साड़ी डिजाइन ( Saree Designs) को ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने कई साड़ियां पहनी हैं, जो अच्छी लग रही हैं. आप भी ये ट्राई कर सकते हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं उनकी साड़ी के डिजाइन।
दिव्या खोसला की सिल्क साड़ी
अगर आपको सिल्क साड़ियां पहनना पसंद है तो आप दिव्या खोसला का यह सिल्क साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने कांजीवरम सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है। जिसका निर्माण मधुरा क्रिएशन ने किया है. आप इसी तरह की डिजाइन वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी त्योहारों और शादियों में पहनने के लिए बेस्ट है। इससे लुक भी बेहतर होता है. अगर आप मार्केट से प्योर सिल्क की इस तरह की साड़ी खरीदना चाहती हैं
दिव्या खोसला द्वारा ऑर्गेना साड़ी
अगर आप दिव्या खोसला की तरह सिंपल साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो आप उनकी तरह ऑर्गेना साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी देखने में अच्छी लगने के साथ-साथ स्टाइलिंग में भी अच्छी लगती है।
इसमें आपको बॉर्डर डिजाइन मिलेगा। बाकी सारी साड़ी ( Saree Designs ) आपको प्लेन ही मिलेगी. इसके साथ पेयर करने के लिए एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज भी मिल जाएगा। इस तरह की साड़ी आप बाजार से 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में खरीद सकती हैं।
दिव्या खोसला का सिंपल साड़ी लुक
अगर आप सिंपल और डिफरेंट साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी ( Saree Designs) पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको कुछ जगहों पर प्रिंट भी मिल जाएंगे। बाकी साड़ियां प्लेन डिजाइन में उपलब्ध होंगी। इस तरह की साड़ी पहनकर आप अच्छी लगेंगी। इसके अलावा इसमें आपका लुक भी कमाल का लगेगा.