मनोरंजन
Saree for 45 Plus : 45 की उम्र में दिखना चाहती है मॉर्डन तो पहने ये साड़ियां

Saree for 45 Plus : साड़ी का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन (fashionनहीं होता। इसके कई डिजाइन आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर तक आसानी से मिल जाएंगे। वहीं, एक उम्र के बाद हम अपने लिए साड़ियां डिजाइन और स्टाइल करने में कंफ्यूज हो जाते हैं।

Saree for 45 Plus : चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी
अगर आपको हैवी ड्यूटी साड़ियां पहनना पसंद है तो डिजाइनर (designer) गीतिका कनुमिली की यह खूबसूरत साड़ी आप पर सूट कर सकती है। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 3000 से 5000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।
Saree for 45 Plus : फुल वर्क साड़ी
अगर आप कंप्लीट वर्क साड़ी चाहती हैं तो खूबसूरत रंगों की साड़ियां चुन सकती हैं। इस खूबसूरत शैंपेन गोल्ड साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। ऐसी खूबसूरत साड़ियां आपको बाजार में लगभग 3000 से 6000 रुपये तक आसानी से मिल सकती हैं।
Saree for 45 Plus : मिरर वर्क साड़ी
आजकल मिरर वर्क बहुत लोकप्रिय हो गया है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।