Saree looks : इस करवा चौथ पर दिखना है हट के तो इन साड़ी लुक्स को करे ट्राई

Saree looks : साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके हैं और इस लुक को खास बनाने के लिए आपको इसकी स्टाइलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं, समय तेजी से बदल रहा है और बाजार में नई-नई चीजें सामने आ रही हैं। ऐसे में हम सेलिब्रिटीज ( celebrities ) के स्टाइलिश लुक से काफी प्रभावित होते हैं।

सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपना साड़ी लुक फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। तो चलिए आज हम आपको अंकिता लोखंडे द्वारा पहनी गई कुछ स्टाइलिश (Stylish ) साड़ियां दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप करवा चौथ के लिए बजट में भी दोबारा बना सकती हैं।
Saree looks : फ्रिल साड़ी डिज़ाइन
इस तरह की साड़ी आपको आसानी से रेडीमेड (ready made) मिल जाएगी। आपको बता दें कि ऐसी रेडीमेड साड़ियां आपको आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 2000 से 4000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।
Saree looks : सिल्क साड़ी डिजाइन
सिल्क साड़ी की सदाबहार पसंद बेहद शाही लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत (Beautiful ) साड़ी को प्रियंका सेलिनो ने डिजाइन किया है। ऐसी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियां आपको बाजार में लगभग 2000 रुपये से 3500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगी।
Saree looks : शिफॉन साड़ी डिजाइन
Saree looks : वैसे तो शिफॉन में आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप करवा चौथ के मौके पर लाइट वेट साड़ी की तलाश में हैं तो इस तरह का डिजाइन ( Design ) आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 1500 से 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।