Saree Styling Tips : टिश्यू साड़ी में दिखना चाहती है खूबसूरत,तो आजमाएं ये टिप्स

Saree Styling Tips : साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आप साड़ी में स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो आपको उसके रंग से लेकर डिजाइन (design) तक हर चीज का खास ख्याल रखना होगा। टिश्यू साड़ियां इन दिनों ट्रेंड में हैं, लेकिन अक्सर ये शरीर को खींचती हुई नजर आती हैं।

Saree Styling Tips : टिश्यू साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाउज स्टाइल करें?
इसे स्टाइल करने के लिए छोटी-बड़ी चीजों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि साड़ी में स्लिम लुक पाने के लिए आपको अपने ब्लाउज (blouse) का चयन भी सोच-समझकर करना चाहिए।
टिशू फैब्रिक काफी लचीला होता है।इसके लिए ऐसा डिज़ाइन (design) न चुनें जो आस्तीन पर बहुत फैला हुआ हो, बस सिंपल डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ चुनें।
Saree Styling Tips : टिश्यू साड़ियों को कैसे लपेटें?
साड़ी को ड्रेप करने के कई तरीके होते हैं और अगर आप टिश्यू साड़ी (saree) में स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो इसकी ड्रेपिंग का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसे ड्रेप करने के लिए साड़ी की प्लीट्स न बनाएं और साड़ी को ओपन स्टाइल में ही ड्रेप करें।
Saree Styling Tips : बॉडी को परफेक्ट लुक देने के लिए क्या करें?
साड़ी में बॉडी को परफेक्ट लुक देना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको ड्रेपिंग और स्टाइलिंग के अलावा इनरवियर का चुनाव भी बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। परफेक्ट लुक (perfect look) और शेप पाने के लिए आप पेटीकोट की जगह साड़ी शेप ड्रेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।