मध्यप्रदेश
50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ाया एसडीओ

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में ईओडब्ल्यू की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक एसडीओ को रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा निधि निकलवाने के नाम पर एसडीओ ने रिश्वत मांगी थी। बीते सोमवार की देर रात ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की। सुदर्शन सोनकर नाम के एक ठेकेदार की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने बरगी हिल्स स्थित रानी अवंती बाई सागर परियोजना के कार्यालय में छापा मारा और 50 हजार की रिश्वत की रकम के साथ एसडीओ संतोष कुमार रैदास को पकड़ लिया।