Sequence Work Long Gown : आजकल महिलाएं शादियों में साड़ी और लहंगे के बाद गाउन पहनना पसंद करती हैं क्योंकि इन दिनों गाउन काफी ट्रेंड में हैं। गाउन में आपका लुक अलग दिखता है और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से भी अलग नजर आती हैं।
वहीं, अगर आप किसी शादी के फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान नया लुक चाहती हैं तो इस तरह का सेक्विन वर्क लॉन्ग गाउन ट्राई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सीक्वेंस वर्क वाले लॉन्ग गाउन के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप शादी के इवेंट के दौरान स्टाइल कर सकती हैं।
जॉर्जेट सीक्वेंस लंबा गाउन
इस तरह की जॉर्जेट सीक्वेंस लॉन्ग गाउन वेस्टर्न ड्रेस को शादी के फंक्शन में पहना जा सकता है। यह आउटफिट जॉर्जेट फैब्रिक में है और इसमें सीक्वेंस वर्क किया गया है। इस तरह का गाउन आप मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं। आप इस आउटफिट के साथ चोकर या कुंदन वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
सेक्विन कढ़ाई वर्क गाउन
अगर आप हल्के रंगों में कुछ पहनने की सोच रही हैं तो इस तरह का सीक्विन कढ़ाई वाला गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के गाउन में आप जहां खूबसूरत लगेंगी वहीं आपका लुक भी अलग दिखेगा। इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी पहन सकती हैं।
डिजिटल प्रिंट गाउन
इस डिजिटल प्रिंट गाउन को आप मेहंदी फंक्शन के दौरान भी पहन सकती हैं। यह गाउन ब्लैक कलर में है और इस पर डिजिटल प्रिंटेड खूबसूरत फूलों के डिजाइन बने हुए हैं। इस आउटफिट में सीक्वेंस और कढ़ाई का काम भी किया गया है।