देशमध्यप्रदेश
गैस सिलेंडर फटने से गुना के सात मजदूरों की मौत

गुना। जिले के जामनेर थाना क्षेत्र के बैरवास गांव के एक ही परिवार के 10 लोगों की गुजरात के अहमदाबाद में गैस सिलिंडर फटने से मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात को हुआ।
शुक्रवार को सभी मजदूरों ने 12 हजार रुपए जुटाकर एंबुलेंस से तीन शव गांव लेकर पहुंचे। शाम को तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव वालों का कहना है कि अभी सात शव और आना है। इधर प्रशासन का कहना है कि सात लोगों की मौत हुई है, शुक्रवार को राजू, पायल और आकाश के शव गांव पहुंचे। दरअसल, बैरवास गांव से अहिरवार परिवार के लोग मजदूरी करने गुजरात के अहमदाबाद स्थित काजू की फैक्ट्री में काम करने गए थे।