राजधानी में शर्मनाक वारदात, दो अपराधियों ने की नाबालिग से ज्यादती

राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली नाबालिग के साथ दो बदमाशों द्वारा ज्यादती करने का मामला सामने आया है। दोनों बीते दो सालों में कई बार पीडि़ता को हवस का शिकार बना चुके थे। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी जेल गया तो दूसरे ने उसके साथ ज्यादती शुरु कर दी थी। पहले बदमाश के जेल से छूटने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तो गत दिवस नाबालिग ने पिता के साथ थाने जाकर अपना शिकायत आवेदन दिया। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया है। अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग रूपनगर झुग्गीबस्ती में रहती है। इसी इलाके में डपूल नाम का नकबजन रहता है। उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
एक ही इलाके में रहने के कारण नाबालिग का बोलचाल डपूल से था। दो साल पहले नाबालिग भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर गई थी। मंदिर के पास ही उसे डपूल मिल गया। वह नाबालिग को लेकर मंदिर के पास बनी एक कोठरी में गया। यहां पर डरा-धमकाकर उसने नाबालिग के साथ रेप किया। डरी-सहमी किशोरी ने अपने घर वालों को घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया। इधर किशोरी की खामोशी को चुप्पी को कमजोरी मानते हुए बदमाश ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों एक आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने डपूल को गिरतार कर लिया। इस अपराध में उसे जेल की सजा हो गई। उसके जाने के बाद इलाके के ही बदमाश प्रवृाि के युवक छोटू लंगड़ा ने नाबालिग के साथ लैकमेलिंग करना शुरू कर दी। उसने कहा कि मुझे पता है तुहारे डपूल के साथ संबंध थे। बदनाम करने की धमकी देकर दिया वारदात को अंजाम: तुम मेरे साथ ही वैसे ही संबंध बनाओ वरना मैं तुहें बदनाम कर दूंगा। इस तरह से छोटू ने भी उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों डपूल जेल से बाहर आया तो उसने देखा कि किशोरी छोटू लंगड़ा के साथ घूम रही है। यह देखकर वह बिफर गया तथा उसने मोहल्ले में कई लोगों को यह बात बात बताकर बदनाम कर दिया। बीते दिन यह बात किशोरी के घर तक पहुंची तो परिजनों ने घटना के बारे में पूछा। किशोरी ने पूरी बात परिजनों को बताई और थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरतार कर लिया है।