Sharara Saree Looks : शादी के फंक्शन में दिखना चाहती है डिफरेंट तो पहने ये शरारा साड़ी

Sharara Saree Looks : पलाज़ो सूट और शरारा सलवार कमीज़ का चलन नया नहीं है। लेकिन हम महिलाओं (ladies) के बीच इसका क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है और इसका मुख्य कारण यह है कि हर दिन हम इसमें नए-नए लुक और फैशन देखते हैं।

Sharara Saree Looks : ऐसे में लगभग हर किसी के पास शरारा कुर्ता या पलाज़ो सूट (suit) होता है। जाहिर है कि किसी कपड़े को 3 से 4 बार पहनने के बाद उसे पहनने की इच्छा कम हो जाती है। ऐसे में आप प्लेन शरारा या पलाज़ो के साथ भी एक्सपेरिमेंट (experiment) कर सकती हैं।
Sharara Saree Looks : शरारा साड़ी के लिए सजावट कैसे चुनें?
ध्यान रखें कि अगर आप शरारा साड़ी (saree) पहनने का प्लान कर रही हैं तो आपके पास शरारा से मैचिंग दुपट्टा होना चाहिए।
अगर शरारा सिंपल है तो ब्लाउज और दुपट्टे पर फोकस कर उन्हें हैवी लुक दे सकती हैं।
आपको सिर्फ शरारा कुर्ता के साथ आने वाला दुपट्टा ही कैरी करने की जरूरत नहीं है, आप अलग से भारी दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
Sharara Saree Looks : शरारा कैसा होना चाहिए?
शरारा सादा कॉटन, जॉर्जेट या सिल्क हो सकता है। लेकिन अगर शरारा प्रिंटेड (printed) है या उस पर कोई भारी काम है तो दुपट्टा और ब्लाउज डिजाइन चुनते समय सावधानी बरतनी होगी।
अगर शरारा प्रिंटेड है या उस पर किसी तरह का काम है तो आप प्रिंटेड शरारा के साथ हल्का कर्व वाला सॉलिड कलर का दुपट्टा पहन सकती हैं। वहीं आप वर्क स्टाइल से मैच करता हुआ वर्क दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
Sharara Saree Looks : ड्रेपिंग कैसे करें?
आप साड़ी के पल्लू की तरह शरारा के साथ दुपट्टा कैरी (carry) कर सकती हैं। आप ओपन फॉल स्टाइल पल्लू और शोल्डर प्लेट्स बना सकती हैं। अधिक स्टाइलिश लुक के लिए आप बेल्ट या कमरबंद भी पहन सकते हैं।
डिज़ाइनर वेस्ट बैग भी अब काफी ट्रेंड में हैं, इसलिए आप इन्हें शारा साड़ी लुक (saree look) के साथ भी कैरी कर सकती हैं। तो अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में सादे कपड़ों को साड़ी लुक देना चाहती हैं तो ऊपर बताए गए स्टाइल टिप्स जरूर ट्राई करें।