Shehnaz gill saree looks : पहन रही हैं फ्लोरल साड़ी तो इन टिप्स को करे फॉलो

Shehnaz gill saree looks : हर शादी या इवेंट के लिए हम और आप अप-टू-डेट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन अपना लुक (look) बदलते हैं। वहीं किसी भी मौके पर हमें और आपको इन दिनों साड़ियों का काफी शौक है.
Shehnaz gill saree looks : हाल ही में शहनाज गिल का ये लुक (look) सामने आया है, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आपको शहनाज का ये लुक पसंद है क्योंकि हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप इस लुक को फिर से बना सकती हैं और फ्लॉलेस दिख सकती हैं।
Shehnaz gill saree looks : शहनाज गिल द्वारा पहनी गई इस साड़ी को डिजाइनर गजल गुप्ता ने डिजाइन किया था। यह साड़ी काफी कूल और क्लासी लुक देती है, लेकिन इस तरह का कलर और पैटर्न खासतौर पर डे टाइम फंक्शन के लिए बेस्ट है।
हम आपको बताते हैं कि इस तरह की मैचिंग साड़ी (matching saree) आपको करीब 2000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। वहीं अगर आप अपस्केल और मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो साटन या ऑर्गेंजा साड़ी मटेरियल खरीद सकती हैं।
इस तरह की साड़ी के साथ आपको अपने मेकअप के लिए सटल और लाइट कलर्स का चुनाव करना चाहिए। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी डिजाइन (design) से आप बेस मेकअप को डैवी रख सकती हैं।
Shehnaz gill saree looks : अपने आंखों के मेकअप के लिए गुलाबी झिलमिलाता लुक भी चुनें। होठों के लिए आप चमकीले गुलाबी रंग (pink color) का चुनाव कर सकती हैं। वहीं अगर आप पिंक के अलावा किसी और कलर में जाना चाहती हैं तो न्यूड मेकअप लुक आप पर सूट करेगा।
इस तरह के लुक के साथ आप खासतौर पर पर्ल डिजाइन (Pearl Design) वाला चोकर पहन सकती हैं। आप मैचिंग ईयरिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो चोकर सेट को अनकट या व्हाइट स्टोन से भी स्टाइल कर सकती हैं।
Shehnaz gill saree looks : आप अपने बालों को दो तरह से स्टाइल (style) कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो स्लीक ओपन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।
साथ ही आप बन हेयरस्टाइल बनाकर हेयर एक्सेसरीज (hair accessories) से इसे और खूबसूरत बना सकती हैं। बालों की सजावट के लिए आप ताजी गाजर या लाल गुलाब के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।