मध्यप्रदेशरीवासतनासिंगरौली
REWA आएंगे शिवराज – MP NEWS

REWA – कोविड संक्रमण के खिलाफ प्रभावी जंग लड़ रहे सूबे के Chief Minister Shivraj Singh Chauhan आज विंध्य के कई जिलों में पहुंचकर कोविड नियंत्रण के इंतजामों का जायजा लेंगे। Chief Minister Shivraj Singh Chauhanआज सुबह 9.45 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान में सवार होकर सुबह 10.35 बजे Umaria Air Strip पहुंचेगे जहां कोविड नियंत्रण की स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर वे 11 बजे Shahdol पहुंचेगे। 11 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के पश्चात वे रीवा के लिए रवाना होंगे। 2 बजे रीवा पहुंचकर वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात शाम 5 बजे राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे।