Shweta Tiwari – एथनिक लुक में दिखाना चाहती हैं गॉर्जियस तो श्वेता तिवारी के इन लुक्स से लें टिप्स

Shweta Tiwari – श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस ( Fashion sense ) के लिए भी जानी जाती हैं। उनका फैशन सेंस किसी बॉलीवुड ( Bollywood ) डीवा से कम नहीं है।
Shweta Tiwari भले ही 41 साल की हो गई हैं लेकिन फैशन के मामले में कभी-कभी ये खूबसूरती उनकी बेटी पलक तिवारी को टक्कर देती हैं।
Shweta Tiwari ने वेस्ट से लेकर एथनिक तक हर आउटफिट कैरी किया है लेकिन ट्रेडिशनल ड्रेसेज का उनका कलेक्शन काफी यूनिक है। इसे वह खूब स्टनर में पहनती हैं। तो आज हम आपको बताएंगे श्वेता के कुछ एथनिक लुक्स ( Ethnic looks ) जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
फ्लोरल प्रिंट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। उन्होंने सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी हुई है जिस पर लाल रंग के फूल हैं।
जिसके साथ उन्होंने रेड सिंपल ब्लाउज ( simple blouse ) पहना है। श्वेता के हेयरस्टाइल ने बालों को खुला छोड़ दिया है। इस लुक में श्वेता ने न्यूड मेकअप किया हुआ है। जो इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
सिल्क साड़ी
सिल्क की साड़ी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसे पहनकर महिलाएं भी क्लासी लुक पाती हैं। ऐसे में अगर आप पार्टी में अलग दिखना चाहती हैं तो आपको श्वेता के इस लुक को फिर से बनाना होगा।
साड़ी के बॉर्डर वाली मैचिंग ज्वैलरी पहनें। यह आपको बेहतर लुक देगा। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने अपने हेयर स्टाइल के साथ लाइट मेकअप ( Makeup ) किया हुआ है।
एम्ब्रायडरी वाले लहंगा
इस लुक में Shweta Tiwari ने बेज कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा कैरी किया था। जिसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना है। श्वेता ने स्मोकी ब्राउन आई मेकअप, न्यूड ब्राउन लिपस्टिक और शाइनी बेस और ज्वैलरी पर हैवी ईयररिंग्स ( heavy earrings ) के साथ लुक को पूरा किया।
घुंघराले लुक के साथ सफेद बालों को खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसे में अगर आप एथनिक लुक में कुछ अलग ट्राई करने की सोच रही हैं तो श्वेता के इस लुक को एक बार जरूर रीक्रिएट करें।
रारा सूट
इस लुक में Shweta Tiwari बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्वेता पर आप इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने नीले रंग का सूट पहना हुआ है, जिसके बाल खुले हुए हैं. श्वेता ने ज्वैलरी में ईयररिंग्स ( earrings ) को स्टाइल किया है और लाइट मेकअप किया है।
