सिद्धार्थ मलैया को मिला पूर्व मंत्री का साथ

दमोह उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आने लगी है। 7 बार के विधायक और पूर्व वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया को नोटिस देने के बाद पहले अजय विश्नोई और अब बुंदेलखंड की नेता कुसुम मेहदेले का समर्थन मिला है। पूर्व मंत्री कुसुम ने हार के लिए जयंत और उनके पुत्र सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराने का विरोध किया है। उन्होंने मलैया को नोटिस देने को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया। साथ ही, बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के बयान का समर्थन किया है। पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- अब बीजेपी के पास वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अवमानना करने और उनकी निष्ठा पर असत्य लांछन लगाना भी शुरू हो गया है। जयंत मलैया को नोटिस और सिद्धार्थ की सदस्यता समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है। महदेले ने लिखा- मलैया और सिद्धार्थ पर आरोप-प्रत्यारोप उचित नहीं है। उप चुनाव करवाना भी उचित नहीं था। उन्होंने विधायक अजय विश्नोई का समर्थन करते हुए लिखा- अजय विश्नोईजी आपने दमोह उपचुनाव को लेकर सही टिप्पणी की है। बता दें, दो दिन पहले अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर सवाल किया था- चुनाव में हार की जवाबदारी क्या टिकट बांटने वाले और चुनाव प्रभारी लेंगे?