---Advertisement---

SIDHI – जीजा शाली ने नदी में कूद कर दी अपनी जान, पुलिस कर रही सोन नदी में तालाश

शुलेखा साहू
By
On:

SIDHI जिले के जोगदह पुल से एक प्रेमी जोड़े ने सोन नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद दोनों का कहीं पता नहीं चला। पानी के तेज बहाव के कारण वे काफी दूर तक बह गए होंगे, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना कल शाम 4 बजे की है. जहां ग्राम मड़वा ( SIDHI ) निवासी ब्रिजेश सेन प्लेटिना बाइक से अपनी बहन के घर गया था ।

अचानक राजश्री गुटखा खाने के बहाने से अपनी बहन से कहकर निकला और 6 बजे शाम नाबालिक प्रेमिका को बैठाकर जाहिर जाता कि तभी अचानक जोगदह में गाड़ी खड़ी करके दोनों ने सोन नदी से कूद कर छलांग लगा दी। इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और डायल हंड्रेड की टीम को दी। पुलिस जब तक पहुंच पाती तब तक दोनों का कहीं पता नहीं चला।

जब तक पुलिस पहुंची, दोनों का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद बहरी थाना ( SIDHI  ) और अमिलिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्लाटून कमांडर ने बताया कि रात होने के कारण गुरुवार सुबह 9 बजे से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है. हम और हमारी टीम लगातार तलाश कर रहे हैं और जल्द ही हम उन्हें ढूंढ लेंगे.’

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राकेश बैंस ने बताया कि दोनों लोग क्यों कूदे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लड़का अपनी बहन को बुलाने के लिए उसके घर गया था और शाम को जब वह अपनी बहन के घर से निकला तो उसने यह कदम उठाया.

SIDHI - जीजा शाली ने नदी में कूद कर दी अपनी जान, पुलिस कर रही सोन नदी में तालाश
SIDHI – जीजा शाली ने नदी में कूद कर दी अपनी जान, पुलिस कर रही सोन नदी में तालाश

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment