Silk saree design : सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस शादी समारोह के लिए बेस्ट रहेगी

Silk saree design : आजकल हर उम्र की महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। किसी भी शादी या पार्टी में महिलाएं ( Women ) सबसे पहले साड़ी खरीदती हैं। वैसे तो आजकल बाजार में आपको कई तरह की साड़ी डिजाइन आसानी से मिल जाती हैं,
लेकिन सिल्क की साड़ी इन सबके बीच हमेशा सदाबहार रहती है। रेखा से लेकर कंगना रनौत तक सभी अभिनेत्रियों ( actresses ) को सिल्क की साड़ियां बहुत पसंद हैं। साथ ही आप इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं।
तो आज हम आपको सिल्क साड़ियों के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( trendy design ) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं।
Silk saree design : ग्रीन और गोल्ड वर्क सिल्क साड़ी
ऐसी साड़ी आपको बाजार में लगभग 1500 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। दरअसल यह बनारसी सिल्क की साड़ी है। इसके अलावा प्लेन साड़ी पर गोल्डन कलर ( golden color ) में मिनिमल वर्क वाला डिजाइन काफी डिलीकेट लुक देता है। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।
Silk saree design : फुल वर्क हैवी सिल्क साड़ी
इस तरह की साड़ी बहुत ही क्लासी और खूबसूरत ( Beautiful ) लगती है। यह एक कांजीवरम सिल्क साड़ी है और यह आपको बाजार में लगभग 1200 से 1500 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप कुंदन ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथों में ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।
Silk saree design : फाइन वर्क सिल्क साड़ी
इस तरह की साड़ी बहुत ही फैंसी लगती है। इस मैरून कलर की सिल्क साड़ी पर गोल्ड कलर का काम खूबसूरती से किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार ( Market ) में करीब 1000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। गहनों के लिए आप स्टड इयररिंग्स चुन सकती हैं।
Silk saree design : वाइड बॉर्डर सिल्क साड़ी
Silk saree design : इस तरह की साड़ी देखने में बेहद सिंपल डिजाइन लगती है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बालों के लिए बन हेयरस्टाइल ( hairstyle ) बना सकती हैं और इसे सजाने के लिए फ्रेश गोजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको बाजार में लगभग 1400 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
