REWA – सिलपरा नहर पिकनिक मनाने गया एमबीबीएस का छात्र डूबा

जानकारी के अनुसार खरगौन निवासी रौनक भण्डारी 28 वर्ष श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा का छात्र था। वह वर्तमान में एमबीबीएस अंतिम वर्ष में अध्ययनरत था। बुधवार को ही उसकी परीक्षा समाप्त हुई। लिहाजा गुरुवार को वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सिलपरा नहर पहुंचा था। इस दौरान वह नहाने के लिए नहर में छलांग लगाया और गहरे पानी में जाने से डूब गया। उसके साथियों ने घटना की जानकारी तत्काल ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी। जहां से सूचना बिछिया पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। कुछ ही देर में बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर गोताखोरो की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वह तलाश में जुटे हुए थे। तभी कलेक्टर, एसपी और मेडिकल कॉलेज के डीन समेत मेडिकल स्टूडेंट्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस देर रात तक रौनक की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।
मेडिकल छात्रों ने बताया है कि रौनक पढ़ाई में अव्वल था। उसकी सारी परीक्षाएं अच्छी गई हैं। लिहाजा वह बहुत ही खुश था। रौनक ने अपने साथियों से कहा था कि बुधवार को परीक्षा समाप्त हो गई है। अब वह शुक्रवार को अपने घर खरगौन चला जाएगा। इसके बाद पीजी में दाखिला लेने के प्रयास में जुटेगा। यही वजह है कि सभी मित्र एकत्रित होकर गुरुवार को पिकनिक मनाने का प्लान बनाए थे और सिलपरा नहर पहुंचे थे। बताया गया है कि रौनक भण्डारी के साथ उसके 6 अन्य साथी भी मौजूद थे, जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल थी। ये स्टूडेंट्स दोपहर के वक्त सिलपरा नहर पहुंचे थे। यहां पर मस्ती कर रहे थे। तभी रौनक नहर में नहाने के लिए कूद गया। लिहाजा वह पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना के बाद रौनक के साथी सदमे में हैं। घटना की जानकारी होने पर कलेक्टर इलैयाराजा टी और एसपी राकेश कुमार सिंह ने बाणसागर के अधिकारियों से बात की है और नहर का पानी बंद कराने के लिए कहा है। नहर का पानी बंद कर दिया गया है, लेकिन उसे कम होने में 8 से 10 घंटे का समय लगेगा। फिलहाल पुलिस लगातार छात्र की तलाश में हाथ-पैर मार रही है।