Silver color saree : ये एक्सेसरीज सिल्वर कलर की साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं

Silver color saree : साड़ी भारतीय महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है। कोई भी मौका हो ये कलरफुल साड़ियां आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। साथ ही महिलाएं (Women ) इन्हें बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। फैशन से भरी दुनिया में, महिलाओं की साड़ियों के अलग-अलग डिज़ाइन और पैटर्न होते हैं,
जिसके कारण महिलाओं के पास चुनने के लिए साड़ियों की एक विशाल विविधता (Diversity ) होती है। लेकिन कुछ रंग ऐसे भी हैं जिनका क्रेज कभी खत्म नहीं होता। सिल्वर कलर की साड़ियां भी इन्हीं खूबसूरत रंगों में से एक हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए अपनी सिल्वर कलर की साड़ी के साथ क्या एक्सेसरीज (accessories ) पहननी चाहिए। आइए एक नजर डालते हैं सिल्वर कलर की साड़ी से जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पर-
Silver color saree : इस स्टाइल को सीक्विन साड़ी से एक्सेसराइज़ करें
सिल्वर रंग की सीक्विन साड़ी इन दिनों काफी चलन में है। ऐसे में कई बॉलीवुड (Bollywood ) डीवाज ने सिल्वर कलर की सीक्विन कलर की साड़ियों को चुना है। यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पार्टी के मौके के लिए सिल्वर कलर की साड़ी कितनी परफेक्ट है।
अगर आप सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो मैचिंग ब्लाउज चुन सकती हैं। वहीं साड़ी को स्पेशल टच देने के लिए आप ब्लैक सिल्क ब्लाउज भी चुन सकती हैं। आप सिल्वर कलर की साड़ी के साथ मैचिंग एक्सेसरीज (accessories ) चुन सकती हैं, यह आपके लुक को बेहद रॉयल और क्लासी बना देगा।
Silver color saree : सिल्वर साड़ियों के साथ सबसे अच्छे लगते हैं ये अलग-अलग रंग के ब्लाउज़
सिल्वर एक ऐसा कलर है जिसके साथ आप अलग-अलग कलर के ब्लाउज (ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन) कैरी कर सकती हैं। अगर आप साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज (matching blouse ) नहीं पहनना चाहती हैं तो ब्लैक, ब्लू, पिंक, व्हाइट, पर्पल कलर भी चुन सकती हैं। यह आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश लुक देता है।
Silver color saree : काली धातु या ऑक्सीकृत गहनों के साथ शैली
सिल्वर कलर की साड़ियों के साथ ब्लैक मेटल और ऑक्सीडाइज्ड (oxidized ) ज्वेलरी बेहद स्टाइलिश लगती है। इसके अलावा आप चाहें तो सिल्वर कलर की ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि इस रंग की साड़ी के साथ हमेशा लाइट और एलिगेंट ज्वैलरी पहननी चाहिए, ताकि लुक ओवरलैप न हो।
Silver color saree : स्टेटमेंट नेकलेस
सिल्वर कलर की सिल्क साड़ी के साथ स्टेटमेंट नेकलेस बेहद स्टाइलिश लगता है। ऐसे में आप सिल्वर कलर की रत्न जड़ित और मनकों वाले नेकलेस वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। नेकलेस के साथ आप मैचिंग ईयररिंग्स (Earrings ) भी स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी स्टाइलिश और एलिगेंट बनाता है। आप चाहें तो सिल्वर साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।
Silver color saree : स्टाइलिश हैंडबैग
लगभग हर महिला अपनी साड़ी के साथ बैग कैरी करना पसंद करती है। कई महिलाएं I(Women ) ऐसी होती हैं जिन्हें बैग कलेक्ट करने का शौक होता है। ऐसे में अगर आप सिल्वर कलर की साड़ी के साथ बैग चुनना चाहती हैं तो आपको न्यूड शेड का चुनाव करना चाहिए। आप चाहें तो साड़ी के साथ स्टाइलिश (Stylish ) हैंड बैग जैसे जूलरी बैग, पोटली बैग, क्लच बैग भी शामिल कर सकती हैं।
Silver color saree : बेल्ट के साथ स्टाइल साड़ी
साड़ी के साथ बेल्ट बेहद स्टाइलिश और फंकी लुक देती है। ऐसे में आप साड़ी को अलग-अलग रंग के बेल्ट के साथ पहन सकती हैं। आजकल बाजार में तरह-तरह के स्टाइलिश एथनिक ( Ethnic ) बेल्ट मिलते हैं, जिन पर पत्थर की नक्काशी होती है। ऐसे में बेल्ट को साड़ी के साथ अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।
Silver color saree : बिंदी
Silver color saree : साड़ी हो या सूट की बिंदी आपके लुक को और खास बना देती है। अगर आप अलग से लाल बिंदी (dot ) नहीं लगाना चाहते हैं तो ब्लैक या स्टोन बिंदी भी लगा सकते हैं।
