Silver Jewellery Style : चांदी की ज्वैलरी को ऐसे करे स्टाइल और दिखे बेहद कमाल

Silver Jewellery Style : कॉलेज गर्ल्स से लेकर ऑफिस वर्कर्स तक हर दिन महिलाएं (women) अपना लुक चेंज करती नजर आती हैं। ऐसे में वह लेटेस्ट ट्रेंड (latest trend) को फॉलो करने से नहीं कतराते हैं।
Silver Jewellery Style : स्टाइल और लुक की बात करें तो आजकल मार्केट (market) में सिल्वर कलर की ज्वैलरी का क्रेज बढ़ रहा है। ऐसे में कई महिलाओं को यह नहीं पता होता है
कि वे चांदी के गहनों को कैसे स्टाइल कर सकती हैं और इसे अपने लुक में कैसे शामिल कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ स्टाइल टिप्स (style tips) देने जा रहे हैं,
जिन्हें फॉलो करके आप भी अलग-अलग तरह से चांदी के गहनों को बड़ी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
Silver Jewellery Style : बोहो शैली
ज्यादातर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को बोहो स्टाइल फैशन पसंद होता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप बोहो स्टाइल के लिए प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके लिए आप लॉन्ग नेक पीस को सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड चोकर (oxidized bran) से स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो स्टड ईयररिंग्स या फिर डैंगल ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
साथ ही होठों को न्यूड रखें और आंखों के मेकअप पर ब्लैक मस्कारा लगाएं। ऐसा करने से आपका ओवरऑल लुक काफी अच्छा लगेगा।
Silver Jewellery Style : कान की बाली नाक पिन के साथ
अगर आपको नोज पिन पहनना पसंद है, तो आप कुछ इस तरह से ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप हेयरस्टाइल में कर्ल भी कर सकती हैं।
साथ ही आंखों का मेकअप डार्क और होठों को ब्राउन रखें। आप इस तरह के सिल्वर ज्वैलरी को किसी भी इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं
Silver Jewellery Style : कुर्ती के साथ
अगर आप ट्रेडिशनल कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं तो ईयररिंग्स को सिल्वर नेकपीस से कुछ इस तरह स्टाइल कर सकती हैं।
इसके साथ ही आप लुक को पूरा करने के लिए सिल्वर रंग की ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियों को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक के साथ आंखों के मेकअप में विंग्ड लाइनर लगाएं,
साथ ही होठों के लिए रेड या कोई ब्राइट कलर चुनें। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।