Silver Payal Designs : सिल्वर पायल की ये लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देगी अट्रैक्टिव लुक

Silver Payal Designs : ये कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं को ज्वेलरी के साथ-साथ कपड़े और मेकअप (makeup) से भी प्यार होता है। महिलाएं अपने ईयरिंग्स के डिजाइन से लेकर ब्रेसलेट के डिजाइन (bracelet design) का काफी ख्याल रखती हैं।
ऐसे में उन्हें पायल पहनना भी काफी पसंद होता है, लेकिन पायल के डिजाइन को लेकर महिलाएं ज्यादातर कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहतरीन पायल डिजाइन (anklet design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप नवरात्रि में आसानी से पहन सकती हैं।
Silver Payal Designs : पायल को ऑक्सीडाइज़ करें
ऑक्सीडाइज्ड पायल इन दिनों एक चलन बन गया है। ये पायल क्लासी लुक देती हैं। आप इसे एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न वियर (western wear) के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह की पायल आपको 600 रुपये से 1000 रुपये के बीच बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
आप इस पर अलग-अलग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
Silver Payal Designs : अजमेरी पायल
यह पायल बहुत अच्छी लगती है। अजमेरी पायल राजस्थान की पारंपरिक पायल है। यह पायल चांदी की बनी है। साथ ही यह बहुत चौड़ा और भारी है। इस पर बनी डिजाइन इसे यूनिक लुक (unique look) देती है।
अगर आप नवरात्रि पर एथनिक वियर (ethnic wear) पहन रही हैं तो आपको अजमेरी पायल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह आपके लुक को निखार देगा। इस तरह की पायल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
Silver Payal Designs : पुष्प डिजाइन पायल
फ्लोरल डिजाइन इन दिनों ट्रेंड (trend) में हैं। बाजार में आपको फ्लोरल डिजाइन में कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक में काफी वेरायटी मिल जाएगी।
अगर आप नवरात्रि पर कुछ अनोखा करने की सोच रही हैं तो आपको फ्लोरल पैटर्न वाली पायल जरूर पहननी चाहिए।
इस तरह की पायल (anklet) आपको 200 रुपए तक में बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की पायल को आप शादी या किसी फैमिली फंक्शन में पहन सकती हैं।
Silver Payal Designs : पर्ल डिजाइन एंकलेट
ये पायल सुंदर और सुरुचिपूर्ण दिखती हैं। अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो मोतियों वाली पायल खरीद सकते हैं। इस डिजाइन (design) के कई पायल आपको बाजार में मिल जाएंगे।
यह पायल आपके पैरों को मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक (traditional look) भी देगी। इस तरह की पायल आपको 300 से 500 रुपए में मिल सकती है।
