Simple Mehndi Design : हाथो में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करे ये सिंपल मेहँदी डिज़ाइन

Simple Mehndi Design : आपको मेहंदी डिजाइन के कई विकल्प मिलेंगे। जिसे आप त्यौहार ( Festival ) या शादी में लगा सकते हैं। ऐसे में कई डिज़ाइन ऐसे होते हैं जो देखने में तो अच्छे लगते हैं लेकिन उन्हें बनाने में काफी समय लग जाता है। इसी कारण आप इन्हें अपने हाथों पर नहीं लगा सकते।
ऐसे में आप 15 मिनट में बनने वाली सिंपल ( Simple ) बेल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट पर तरह-तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप घर पर ही लगा सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन भी बताएंगे जिन्हें बनाना बेहद आसान होगा।
Simple Mehndi Design : सिंपल बेल मेहंदी डिजाइन
सिंपल बेल मेहंदी डिजाइन हर किसी को पसंद आते हैं। अगर आप भी ऐसा ही डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। आप बीच में देख सकते हैं. किनारों को ज्यामितीय पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है। इसमें कुछ फूल, कुछ पत्तियों के डिजाइन बनाए गए हैं। इसके बजाय आप गहरे शेड ( Shad ) के साथ डिज़ाइन को हाइलाइट कर सकते हैं।
इसमें आप कई तरह के अलग-अलग डिजाइन ( Design ) बना सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है. आप इसी डिज़ाइन को अपनी उंगलियों पर दोहरा सकते हैं।
Simple Mehndi Design : जाली बेल मेहंदी डिजाइन
Simple Mehndi Design : कई लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें सिंपल मेहंदी लगानी होती है लेकिन डिजाइन परफेक्ट होना चाहिए। अगर आपको पसंद है तो आप बेल में मोर का यह डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें सबसे पहले आपको नीचे की तरफ एक जाली बनानी होगी. इसके बाद मोर और फूल का डिज़ाइन बनाना चाहिए. 15 मिनट में यह घंटी बनकर तैयार हो जाएगी. मोटा होने पर बेहतर हाइलाइट ( highlight ) होगा। इस तरह की बेल ट्राई करें और बढ़ाएं अपने हाथों की खूबसूरती.
