Simple Mehndi Designs : हरियाली तीज में लगाने के लिए बेस्ट है ये सिंपल मेहँदी डिज़ाइन

Simple Mehndi Designs : मेंहदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है और हर तीज-त्योहार ( Teej Festival ) पर हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाई जाती है। आपने कई तरह के डिजाइन देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी डिजाइन हाथ के साइज के हिसाब से लगाना चाहिए?
कृपया ध्यान दें कि हर किसी के हाथ का आकार एक जैसा नहीं होता है और यह जरूरी नहीं है कि बनाई गई मेहंदी डिजाइन हाथ पर सुंदर लगे। इसके लिए हाथ के आकार के अनुसार डिजाइन को कस्टमाइज ( Customize ) करना होगा।
खासतौर पर छोटे हाथों वाली महिलाओं को अपनी मेहंदी डिजाइन चुनने में दिक्कत होती है। साथ ही हरियाली तीज भी आने वाली है. इस शुभ मौके पर हाथों की खूबसूरती ( the beauty ) बढ़ाने के लिए आज हम आपको मेहंदी के कुछ नए डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो छोटे साइज के हाथों पर खास खूबसूरत लगेंगे।
Simple Mehndi Designs : कट आउट मेहंदी डिजाइन
कट आउट मेहंदी डिजाइन में आपको कई तरह के पैटर्न ( Pattern ) मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके हाथ छोटे हैं तो नाजुक पैटर्न डिजाइन करें। ऐसा करने से आपके हाथों पर मेहंदी का डिज़ाइन खूबसूरती से उभरेगा।
Simple Mehndi Designs : रिंग मेहंदी डिजाइन
वहीं अगर आप कम से कम डिजाइन में या सिर्फ उंगलियों ( fingers ) पर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह की रिंग मेहंदी डिजाइन या बेल मेहंदी उंगलियों पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप गहरे रंग की मेहंदी भी चुन सकती हैं।
Simple Mehndi Designs : फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन में आप कई तरह के पैटर्न आसानी से बना सकती हैं। वहीं पूरे हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए आपको डिजाइन के लिए नाजुक और छोटे पैटर्न का चयन करना चाहिए। इसके लिए आप गहरे रंग की मेहंदी से आउटलाइन ( outline ) भी बना सकती हैं।
Simple Mehndi Designs : जालीदार मेहंदी डिजाइन
वैसे तो आपको नेट में कई डिजाइन देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आपके हाथ छोटे हैं तो नेट के पैटर्न को थोड़ा बड़ा बनाएं यानी इस डिजाइन को बारीकी ( Closely ) से बनाने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि जालीदार डिजाइन वाली मेहंदी हर तरह के हाथों पर अच्छी नहीं लगती। आप नेट के लिए डॉट-डॉट पैटर्न भी बना सकते हैं।
Simple Mehndi Designs : फूल स्टाइल मेहंदी डिजाइन
मेहंदी कई डिजाइनों में लगाई जाती है। वहीं अगर आप ज्वेलरी स्टाइल ( Style ) में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हाथों पर ब्रेसलेट या हैंड फ्लावर स्टाइल बेल मेहंदी लगा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में आप केरी या डॉट-डॉट मेहंदी डिजाइन कर सकती हैं।
Simple Mehndi Designs : बेल डिजाइन मेहंदी
Simple Mehndi Designs : बेल मेहंदी में आपको कई डिजाइन ( Design ) देखने को मिलेंगे, लेकिन अगर आप अपने हाथों पर मेहंदी का एक अलग डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो आप कट आउट स्टाइल में भी अपने हाथों पर कई डिजाइन बना सकती हैं। आप चाहें तो अपनी उंगलियों पर इस तरह का जाल बना सकती हैं।
