Simple Mehndi Designs : तीज के खास मौके पर आपके हाथों के लुक को परफेक्ट बनाएगी ये सिंपल मेहंदी डिज़ाइन

Simple Mehndi Designs : अक्सर घर के कामों के चलते हमें बाहर जाकर मेहंदी (Mehndi) लगाने का समय नहीं मिल पाता और इस वजह से कई बार हम समय पर मेहंदी नहीं लगवा पाते। हर तीज-त्योहार (teej-festival) के मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है।
तीज त्योहार की बात करें तो कल कजरी तीज आने वाली है और इस मौके पर हाथों की खूबसूरती (beauty)को दोगुना करने के लिए हाथों पर मेहंदी लगानी चाहिए.
तो चलिए आज हम आपको कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट में अपने हाथों पर लगा सकती हैं और अपने हाथों की खूबसूरती (beauty) बढ़ा सकती हैं। हम आपको इन डिजाइन्स को हाथों पर लगाने के आसान तरीके भी बताएंगे।
Simple Mehndi Designs : रिंग स्टाइल मेहंदी डिजाइन
अगर आप मॉडर्न लुक वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो मिनिमल डिजाइन वाली रिंग स्टाइल मेहंदी आपके लिए बेस्ट रहेगी। आप अपनी उंगलियों पर इस तरह के डिजाइन (design) बना सकती हैं। आपको इस प्रकार का डिज़ाइन बहुत सावधानी से बनाना चाहिए। ऐसा करने से आपके द्वारा बनाया गया डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगा।
Simple Mehndi Designs : गोल टिकी मेहंदी डिजाइन
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन (mehandi design) सबसे ज्यादा बनाए जाते हैं और बनाने में भी काफी आसान होते हैं। इस डिज़ाइन को पूरा करने के लिए आप इसके चारों ओर बॉर्डर बना सकते हैं। इसके लिए आप फूल-पत्ती डिजाइन चुन सकते हैं। आप चाहें तो बेल स्टाइल भी लगा सकती हैं।
Simple Mehndi Designs : ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन
अगर आप अपने हाथों पर मिनिमल डिजाइन ज्वेलरी (design jewellery) स्टाइल मेहंदी स्टाइल लगाना चाहती हैं तो इस तरह चौड़े डिजाइन का ब्रेसलेट अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन से आप पीछे वाले हाथ के लिए रिंग मेहंदी डिजाइन कर सकती हैं।
Simple Mehndi Designs : लता मेहंदी डिजाइन
वीन मेहंदी देखने में बहुत मॉडर्न लगती है। वहीं, अगर आप इसे ज्वेलरी स्टाइल यानी हाथ फूल स्टाइल डिजाइन में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इस तरह मध्यमा उंगली पर बेल डिजाइन (design) को विस्तृत कर सकती हैं। इसके लिए हाथ के साइज के अनुसार डिजाइन चुनें।
