Simple Mehndi Designs : विवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखने वाला हरियाली तीज का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। महिलाएं इस साल 07 अगस्त 2024 को हरियाली तीज मनाने जा रही हैं। हरियाली तीज का व्रत माता पार्वती को समर्पित माना जाता है।
इस पवित्र त्योहार पर व्रत रखने वाली विवाहित महिलाएं 16 श्रृंगार करके देवी पार्वती की पूजा करती हैं और अपने परिवार की समृद्धि और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं।
हरियावल तीज श्रृंगार की शुरुआत सबसे पहले हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाकर की जाती है। अगर आपने अभी तक हरियाली तीज के लिए अपने हाथों पर मेहंदी नहीं लगाई है तो ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ( Simple Mehndi Designs ) आपके काम आ सकते हैं।
हरियावल री तीज पर हरा श्रृंगार किया जाता है, जैसे हरी चूड़ियाँ, बिंदी, हरी साड़ी आदि। इस खास दिन पर तीज पूजा में भाग लेने वाली विवाहित महिलाएं अपने हाथों पर अपने पति के नाम की मेहंदी जरूर लगाती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से महिला को माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी-
हाथों पर ब्रेसलेट या हैथफुल स्टाइल बेल मेहंदी ( Simple Mehndi Designs ) बहुत खूबसूरत लगती है। इस तरह के डिजाइन में आप केरी या डॉट-डॉट मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं।
लेटेस्ट डिज़ाइन-
अगर आप कम से कम डिजाइन में या सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन या बेल वाली मेहंदी उंगलियों पर लगा सकती हैं।
पूर्ण हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन-
पूरे हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए डिजाइन के लिए बारीक और छोटे पैटर्न का ही चुनाव करें।
सिंपल मेहंदी डिजाइन-
अगर आपने अभी तक तीज पर अपने हाथों पर मेहंदी नहीं लगाई है तो आपको ये बेहद सिंपल डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए।