Simple Saree Looks : इस दीवाली पर अपने पुरानी सिंपल साड़ी को ऐसे दे न्यू लुक

Simple Saree Looks : शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस त्योहार की तैयारियां करीब एक महीने पहले से ही शुरू हो गई थीं. कपड़े, त्वचा और बाल बनाने में लगभग एक महीना लगता है। इस त्योहार (Festival ) में नए कपड़े पहने जाते हैं लेकिन कई बार हमारे पास बजट नहीं होता और हम नए कपड़े नहीं खरीद पाते।

ऐसे में अगर आपके पास करवा चौथ के मौके पर डिजाइनर (Designer ) साड़ी या सूट खरीदने के पैसे नहीं हैं तो निराश न हों। जी हां, बिल्कुल आप अपनी पुरानी प्लेन साड़ी से नई साड़ी बना सकती हैं और काफी स्टाइलिश लुक भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी हम आपको देते हैं।
Simple Saree Looks : प्लेन साड़ी को नया लुक कैसे दें
आपके साथ ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपको कोई साड़ी तो बहुत पसंद है लेकिन उस साड़ी का रंग पसंद नहीं आता? अक्सर ऐसा होता है कि कई बार हमारे पास कोई पुरानी (old ) साड़ी होती है जिसका रंग हमें पसंद नहीं आता। अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ नया नहीं खरीद रही हैं तो आप अपनी पुरानी साड़ियों को डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
Simple Saree Looks : साड़ी पर पूरी पट्टी
अगर आप करवा चौथ की प्लेन साड़ी को नया लुक देना चाहती हैं तो पूरी पट्टी को साड़ी के बॉर्डर पर लगा सकती हैं। बाजार में कई खूबसूरत डिजाइन (Design ) उपलब्ध हैं। आप इसके जरिए अपनी साड़ी तैयार कर सकती हैं। पूरी पट्टी के अलावा साड़ी के बीच में भी फूल या कोई अन्य डिजाइन किया जा सकता है।
Simple Saree Looks : पुरानी साड़ी को बनाएं स्टाइलिश
Simple Saree Looks : प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उस पर मिरर वर्क कर सकती हैं। दर्पण बाजार Market ) में आसानी से उपलब्ध हैं। वे विभिन्न आकारों और आकारों में भी उपलब्ध हैं। आपको बस कपड़े के गोंद से दर्पण को साड़ी पर चिपकाना है। अगर आप इन्हें और भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो शीशे के किनारे मोती की माला भी लगा सकते हैं। इससे आपकी साड़ी बेहद खूबसूरत और डिजाइनर लगेगी।