SINGRAULI – तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बरहपान गांव में तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई। जब आसपास के लोगों ने बच्चियों को डूबते देखा तब उन्हें निकालने की कवायद की गई थी लेकिन तब तक लेट हो चुका था और तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी है। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और मर्ग कायम कर दिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना के बरहपान गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोभा चौकी अंतर्गत आने वाले बरहपान गांव में अशोक गुर्जर की तीन बेटियां दोपहर तालाब में नहाने के लिए गई थी और वहीं उनकी जल समाधि हो गई काफी देर तक बच्चियां जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की इस दौरान तीनों सगी बहनों की जिनकी उम्र 9 साल 10 साल और 12 साल बताई जा रही है तीनों के शव तालाब में मिले स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच कर शवो को अंतिम परीक्षण के लिए बैढन भेजा है।स्थानीय लोग बताते हैं कि कल हुई बारिश की वजह से तालाब का जलस्तर बढ़ गया जिससे मासूम बच्चियां समझ नहीं पाई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है