SINGRAULI – संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सक के विरुद्ध 420 का मामला दर्ज
सिंगरौली गौरतलब हो कि डॉ.एचएल प्रजापति की सेवाएं पुराने जिला चिकित्सालय में है। इस दौरान वे बरगवां में निजी संजीवनी हॉस्पिटल किराये पर लेकर संचालित किया था। जहां मरीजों का ईलाज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जैसे ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर जिले में सक्रिय हुआ चिकित्सक भी कमाई करने में कोरोना वायरस से भी तेज निकल गया। उसने अपने नर्सिंग होम में जो गोरखधंधा शुरू किया वह चौकाने वाला था। पुलिस एवं प्रशासनिक सूत्रों की बात मानें तो चिकित्सक के नर्सिंग होम से कोरोना आरएटी किट बरामद हुआ। इसके अलावा जिला चिकित्सालय ओपीडी की पर्चियां भी मिलीं। प्रशासन के इस दबिश व कार्रवाई के बाद पता चला कि चिकित्सक अस्पताल से आरएटी किट चुरा ले रहा था और इसका इस्तेमाल औद्योगिक कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों, श्रमिकों में करता था। यदि कोई औद्योगिक कंपनी का कर्मचारी बीमार हुआ तो चिकित्सक से मिलकर आरएटी किट के माध्यम से जांच कराते हुए रिपोर्ट निगेटिव मुहैया करा दिया जाता था और रिपोर्ट जिला चिकित्सालय ओपीडी की पर्चियां रहती थीं। हालांकि जिला चिकित्सालय के आरएटी किट का सीरियल नंबर उक्त निजी हॉस्पिटल के सीरियल से मेल नहीं खा रहा था हजार संख्या का अंतर है। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि चिकित्सक आरएटी किट की रिपोर्ट निगेटिव देने में जमकर धन की उगाही कर रहा था। एसडीएम, तहसीलदार, बीएमओ, टीआई के संयुक्त छापामार कार्रवाई के बाद कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर बरगवां पुलिस ने चिकित्सक डॉ.एचएल प्रजापति के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच तेज कर दिया है।