SINGRAULI – गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरगवां निवासी एक बुजुर्ग के झांसा देकर गांव के ही एक व्यक्ति ने सहायता राशि में चपत लगाते हुये 16 लाख रूपये एटीएम के माध्यम से आहरित कर लिया।
जिसकी शिकायत को लेकर बुजुर्ग ने आज एसपी के जनसुनवाई में पहुंच फरियाद किया। एसपी निवेदिता गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुये गढ़वा थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देशित किया।
SINGRAULI जिले के गढ़वा थाना के मिसिरगवां गांव से जुड़ा है। जहां बताते चले कि एक परिवार में पांच लोग निवास करते थे। अचानक मौसम करवट बदला और तेज गरज चमक के साथ पीड़ित के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी थी।
जिसमें से चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति बच गया था। घायल अवस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था एवं पीड़िता को मृतकों चार लोगों की मृत्यु होने के बाद पीड़ित के खाते में चार.चार लाख रुपए प्रत्येक मृत्यु के हिसाब से 16 लाख रुपए प्रशासन द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई थी।
पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि गांव की ही श्रवण कुमार सिंह ने धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 16 लाख रुपए एटीएम के माध्यम से निकाल लिया है। पीड़ित ने आज एसपी की चल रही जनसुनवाई में पूरे मामले की शिकायत की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गढ़वा को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित की है।
यहां बताते चले की सरकार के साथ-साथ आरबीआई एवं SINGRAULI सिंगरौली पुलिस भी लोगों को जागरूक करने में लगी है कि किसी को अपना बैंक खाता नम्बर, पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड के साथ-साथ ओटीपी कतई न दें और ऑनलाइन साइबर फ्रॉडों से पूरी तरह से सजग रहे। इसके बावजूद लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।