SINGRAULI : सिंगरौली में रफ्तार का कहर, बाइक सवार 4 लोगों की मौत

SINGRAULI : सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना इलाके के बसनिया गांव में बाइक के रफ्तार का कहर दिखा है। जहां दो बाइक सवार कुल 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
चितरंगी ( SINGRAULI ) पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क पर ही जाम लगा दिया है। मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाने का है।

जहां मेला करके वापस लौट रहे एवं अन्य 2 लोग अपने गांव जा रहे थे, उसी दौरान बसनिया गांव में जैसे ही दोनों बाइक सवार पहुंचे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक दूसरे को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद दोनों बाइक में कुल 4 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया । घटना की सूचना चितरंगी ( SINGRAULI ) पुलिस को दी गई है चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंची एवं जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करने लगी।

वहीं दूसरी ओर इस घटना की खबर मिलते ही SINGRAULI पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं । फिलहाल सभी मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में पीएम हेतु रखवा दिया गया है।
