मध्यप्रदेशसिंगरौली
SINGRAULI – प्रदेशभर के वकील HC सहित जिला अदालतों में आज नहीं करेंगे पैरवी

भोपाल। प्रदेश के वकील आज हाईकोर्ट सहित जिला अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे। इंदौर जजों के बर्ताव से नाराज वकीलों ने मोर्चा खोला है। वहीं स्टेट बार काउंसिल ने बैठक कर आज पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है।
वहीं अब वकीलों के नाराज होने और पैरवी नहीं करने से कई मामले अटक गए हैं। पहले सिर्फ इंदौर में हड़ताल का असर दिख रहा था, वहीं आज प्रदेश भर के वकील अब इंदौर जजों के बर्ताव के खिलाफ खड़े हो गए हैं।