SINGRAULI – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक सरस्वती सिंह के विशेष मौजूदगी में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर तहसील के सामने धरना देते हुये महामहिम राज्यपाल के नाम 21 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
धरना के दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने आरोप लगाया कि SINGRAULI क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बिजली उपलब्ध नही हो रही है।
बिजली का सुधार कराया जाय, बिजली की दरों में बेतहासा वृद्धि एवं कटौती तत्काल बन्द कराया जाय, खस्ताहाल सड़क को तत्काल सुधार कराया जाय, म.प्र. में महिलाओं, बालिकाओं के दुराचार को कड़ाई से रोक लगाया जाय अजा, अजजा , अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को बन्द कराया जाय, जिलों में रेत माफिया द्वारा खुले आम प्रशासन के सहयोग से नदी छलनी हरे रही है जिसे बन्द कराया जाय, चितरंगी तहसील अन्तर्गत ग्राम देवरा, पिपरझर में बाहर के लोग रेत माफिया सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रशासन की मिलीभगत से रेत सोन नदी में मशीन लगाकर डम्प किया जा रहा है, जिसे तत्काल बन्द कराया जाय ।