SINGRAULI अव्यवस्था – रात में हुई बिजली गुल तो बहाली के चांस नहीं

मई का महीना चल रहा है और इन दिनों मौसम की बदमिजाजी आम बात हो चुकी है। कब मौसम बदल जाए और हवाओं के साथ बिजली बीमार हो जाए कहा नहीं जा सकता है।
मौजूदा समय में लगातार ये देखने को मिल रहा है कि हवा चली और बिजली गुल हुई। इन दिनों उपभोक्ताओं के साथ समस्या है कि रात में बिजली गुल हुई तो गर्मी भी फुल है और रात में ही बिजली बहाल हो जाए इसके आसार भी कम ही दिखते हैं। सोमवार की देर रात ये नजारे शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को देखना भी पड़ा। रात तकरीबन 11 बजे से मौसम ने अपना मूड बदला और हवाओं के साथ पानी की बौछारे गिरी कि इसके पहले ही सिंगरौली बिजली का मिजाज बिगड़ गया।
हवा थमी और बारिश बंद होने के बाद बिजली बहाल तो हुई पर पूरे शहर में नहीं। जहां आई भी वहां सप्लाई बीमार ही रही। कुल मिलाकर वर्तमान में यदि रात में बिजली गुल होती है तो उसे दोबारा उसी तरह बहाल कराने के लिए कंपनी के पास तकनीकी मैदानी अमला नहीं है। लिहाजा ये बड़ा कारण है कि उपभोक्ताओं को पॉवर कट का सामना करना पड़ रहा है।