चितरंगी पुलिस ने ग्राम गांगी में दबिश देते हुये रेत की चोरी कर रहे टै्रक्टर ट्रॉली को दबोचते हुये चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जप्त रेता एवं ट्रैक्टर की कीमत 10 रूपये से ऊपर है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन रविवार 22 सितम्बर को थाना प्रभारी के देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम गांगी में प्रताप कोल के घर के पीछे रेत के टीला से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एक हरे रंग के जानडियर ट्रैक्टर में लगी ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। इस सूचना पर हमराही स्टाप के साथ पहुंच रेड कार्यवाही किया तो ट्रैक्टर ट्राली में दो व्यक्ति टीले से रेत उत्खनन कर रहे थे। जहां पुलिस को आते देख ट्रैक्टर ट्राली रेत सहित वहीं छोड़ कर भाग गये।
आस पास के लोगो के सहयोग से ट्रैक्टर चालक और ट्राली में भरने वाले व्यक्तियों की तलाश किया। किन्तु वें नही मिले । उक्त ट्रैक्टर के अज्ञात चालक एंव उसके मालिक द्वारा यह जानते हुये कि रेत का बना टीला शासन के अधीन है और उसे खोद कर ले जाना अपराध के श्रेणी में पाये जाने से बिना नम्बर की ट्राली जिसमे 3 घन मीटर रेत लोड जप्त कर अज्ञात चालक पर वाहन मालिक के खिलाफ धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस व 4, 21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करते हुये चालक एवं वाहन मालिक के खोजबिन शुरू कर दिये हैं । उक्त कार्रवाई में प्रभारी उनि सुरेन्द्र यादव , आर भैयालाल यादव, सुदर्शन चौहान, नन्दलाल यादव, सर्वदानन्द राय , सुभाष पाल, आशीष पाल, शुभम पटले एवं बीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।